Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव मिलने के बाद दावा किया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है.  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उनका घरेलू सहायक फरार है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है. फोरेंसिक टीम, क्राइम टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं अब एक आतंकी संगठन PAFF ने दावा किया है कि वह इसमें शामिल था. 


हेमंत कुमार लोहिया नवरात्र के सिलसिले में श्रीनगर से जम्मू आए थे. उनके आधिकारिक निवास पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था जिसके चलते उनका पूरा परिवार राजीव खजुरिया के घर पर रुका हुआ था.  रात को पूरा परिवार डिनर कर रहा था तभी ग्राउंड फ्लोर पर एक बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनका नौकर यासिर गए. 


हेमंत कुमार लोहिया अक्सर रात में अपने पैरों में तेल लगाते थे. जिस बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उनके नौकर यासिर पहुंचे उसी बेडरूम का यासिर ने पहले दरवाजा बंद किया और फिर इस हत्या को अंजाम दिया. इस हत्या को अंजाम देने के बाद या फिर उसी बेडरूम के दूसरे दरवाजे से भाग निकला.


हालांकि अभी तक पुलिस ने आतंकी कृत्य की पुष्टि नहीं की है. ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है. इस्तेमाल किए गए हथियार ज़ब्त किए गए हैं, हमें कुछ दस्तावेज़ मिले हैं जो सहायक यासिर की मानसिक स्थिति को दर्शा रहे हैं.


Jammu Kashmir: पति, पत्नी और दोस्त मिलकर चला रहे थे सेक्सटॉर्शन गैंग, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया भंडाफोड़


आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की कितनी घटनाएं हुईं


साल 2022 में 29 से अधिक लोगों की हत्या
-इस साल जनवरी से लेकर अब तक आतंकी 29 लोगों की हत्या कर चुके है
-मारे गए लोगों में कश्मीरी पंडित से लेकर सुरक्षा बल और प्रवासी मजदूर शामिल है


कश्मीरी पंडितों का विरोध-प्रदर्शन
-टारगेट किलिंग के खिलाफ घाटी में कश्मीरी पंडितों ने पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया था
-कश्मीरी पंडित सरकार से खुद को दूसरी जगह सुरक्षित रूप से बसाए जाने की लगातार मांग कर रहे है


पांच साल में 28 मजदूरों की हत्या
-केंद्र सरकार की तरफ से संसद में बताया गया था कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल में 28 प्रवासी मजदूरों की हत्या हो चुकी है
-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि जनवरी 2017 से लेकर जुलाई 2022 तक जम्मू-कश्मीर में 28 प्रवासी मजदूरों की जा चुकी है


2022 में कश्मीर में टारगेट किलिंग की बड़ी घटनाएं 


28 फरवरी 2022
-श्रीनगर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे एसीबी इंस्पेक्टर शेख फिरदौस को आतंकियों ने मस्जिद के बाहर गोली मारी थी.


10 मार्च 2022
-बडगाम से तीन दिनों से लापता सेना के टेरिटोरियल आर्मी के जवान समीर अहमद मल्ला का शव सेब के बगीचे से बरामद किया गया था अहमद मल्ला छुट्टी पर घर आए थे.


12 मार्च 2022.
-दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद  की घर में घुसकर हत्या कर दी थी.


21 मार्च 2022
-पुलवामा जिले के गंगू गांव में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मार दी, मजदूर का नाम बिसुजीत कुमार और वो बिहार का रहने वाला था.


3 अप्रैल 2022
-पुलवामा के नौपोरा लिटर इलाके में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलीबारी की, पठानकोट पंजाब के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और धीरज दत्त ट्रक ड्राइवर है. दोनों मजदूरों को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं थी.


4 अप्रैल 2022
-पुलवामा के लाजूरा में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलाईं थी, दोनों बिहार के रहने वाले हैं.


13 अप्रैल 2022
-जम्मू कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में बुधवार 13 अप्रैल के दिन आतंकवादियों ने एक सतीश सिंह नाम के एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी. कुलगाम जिले के कुछ हिस्सों में राजपूत परिवार रहते हैं. सतीश भी राजपूत परिवार से ही ताल्लुक रखते है.


18 अप्रैल 2022
-पुलवामा में आतंकियों ने काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान पर चाय पीने आए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों सब इंस्पेक्टर देवराज व हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.


7 मई 2022
-श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने पुलिसकर्मी गुलाम हसन डार को गोली मार दी थी.


12 मई 2022
-J&K के बडगाम में आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट्ट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई


17 मई 2022
-आतंकियों ने बारामूला जिले के दीवान बाग इलाके में नई खुली शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंक दिया जिसमें 52 साल के रंजीत सिंह की मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.


24 मई 2022
-श्रीनगर के अनचार सौरा इलाके में  को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी.


-वारदात में उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी गोली लगने से जख्मी हो गई थी इलाज के दौरान 9 साल की बच्ची सफा कादरी की मौत हो गई.


25 मई 2022
-कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट को आतंकी हमले में मौत हो गई हमले में अमरीन भट का भतीजा भी घायल हो गया.


31 मई 2022
-कुलगाम में कश्मीरी हिंदू महिला टीचर रजनीबाला को गोली मारी इलाज के दौरान हुई मौत.


2 जून 2022
-कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.


12 अगस्त 2022
-जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सोदनारा सुंबल में रात आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर को निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के मधेपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है.


16 अगस्त 2022
-आतंकियों ने 16 अगस्त 2022 को शोपियां में सेब के बागान में काम कर रहे दो कश्मीरी पंडित भाइयों सुनील कुमार और पिंटू कुमार को निशाना बनाया था.


Srinagar Jamia Masjid: इस साल 14 शुक्रवार बंद रही श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद, प्रबंधन का दावा