Srinagar Jamia Masjid 14 Friday Closed: श्रीनगर की जामिया मस्जिद के प्रबंधन ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया. जामिया मस्जिद श्रीनगर (Jamia Masjid Srinagar) के प्रबंधन ने दावा किया कि इस साल के 14 शुक्रवार को यह ऐतिहासिक मस्जिद नमाज (Prayers) के लिए बंद रही. प्रबंधन ने बताया कि इसके प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) को दिन में धर्मोपदेश देने के लिए अपने आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इस मस्जिद का प्रबंधन संभालने वाली अंजुमन (Anjuman) ने एक बयान में कहा, ‘‘ जामिया मस्जिद को इस साल प्रशासन द्वारा 14 शुक्रवार को बंद किया गया है.’’ अंजुमन परोक्ष रूप से पुलिस के इस बयान का जवाब दे रही थी कि यह मस्जिद केवल तीन शुक्रवार को बंद की गई.


मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin Owaisi) के एक ट्वीट के जवाब में श्रीनगर पुलिस ने कहा था, ‘‘ जामिया पूरी तरह खुली है और कोविड के बाद बस तीन मौकों पर इसे आतंकी हमले/ कानून व्यवस्था बिगड़ने के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर शुक्रवार की नमाज के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया. ’’ हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से पूछा था कि प्रशासन जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज कब होने देगा. अंजुमन ने यह भी दावा किया कि उसके प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को दिन में धर्मोपदेश देने के लिए अपने आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया.


मीरवाइज उमर फारूक रबी-उल-अव्वल के महीने में हो सकता है रिहा


अंजुमन ने पिछले महीने दिए गए एलजी के बयान के बाद कहा कि उसे उम्मीद थी कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. एलजी ने कहा था कि मीरवायज एक 'स्वतंत्र व्यक्ति' हैं. अब अंजुमन को उम्मीद है कि रबी-उल-अव्वल के पवित्र महीने के में मीरवायज रिहा किया जाएगा. ताकि वह इस्लाम के पैगंबर के भाईचारे और सहिष्णुता व मानवता के संदेश का प्रचार कर सकें.


Navratri 2022 Special: नवरात्र पर करना चाहते हैं मां वैष्णो देवी के दर्शन, तो इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट


Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे 27 सितंबर तक चार घंटे के लिए हर दिन रहेगा बंद, जानें वजह