Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: पंजाब (Punjab) निवासी बलदेव कुमार जम्मू-कश्मीर के बाहर से केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से बाहरी दूसरे राज्यों के लोग केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1957 उन लोगों को पूर्ववर्ती राज्य में चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं देता था, जो जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी नहीं थे.


पंजाब के मोहाली के नया गांव इलाके के निवासी बलदेव कुमार (67 साल) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें 7 मई को होने वाले चुनाव में बलदेव कुमार के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र में 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.  


बलदेव कुमार ने दावा किया कि उन्होंने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने  कहा कि वह पिछले 20 सालों से इन लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने 2014 की बाढ़ के दौरान लोगों के लिए काम किया, मैंने कई छात्रों की शिक्षा के लिए काम किया, मैंने कश्मीर के मरीजों को कई तरह की सुविधा प्रदान की है, जब वह इलाज के लिए पंजाब जाते हैं, तो उनके लिए रहने की व्यवस्था करता हूं.'


'लोगों के कहने पर लड़ रहा हूं चुनाव'
बलदेव कुमार ने कहा कि वह प्रशासन से पंजाब में विशेष रूप से मरीजों के लिए कश्मीर भवन बनाने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि मैं सत्ता में रहकर ही कश्मीर भवन बना सकता हूं, इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. वहीं जम्मू-कश्मीर के निवास प्रमाण पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई अधिवास नहीं है, क्योंकि मैं एक स्थान पर नहीं रहा हूं.


पांच चरणों में होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा. इसमें उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. यहां शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 16.23 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुमानित 65 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है.


जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में पांच लोकसभा सीटें शेष हैं. इसमें से दो पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है, तो वहीं 3 सीटों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) काबिज है. 2019 से पहले यह राज्य था, जिसमें लद्दाख भी शामिल था. तब यहां 6 लोकसभा सीटें थीं. 



ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 6 की मौत