Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में देश का हर नागरिक अपनी भागीदारी निभाना चाहता है. लोग लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान जारी है. उधमपुर में एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा और वोट डाला. वोटिंग के बाद दुल्हन ने कहा कि उसे खुशी है कि उसके पति ने देश और समाज के बारे में सोचा. कठुआ के पोलिंग बूथ पर भी एक नवविवाहित जोड़ा पहुंचा और मतदान किया.


वोट डालने के बाद नवविवाहित महिला ने कहा, "मेरा नाम राधिका शर्मा है. कल मेरी शादी हुई है और आज विदाई हुई है. मैंने अपने पति से कहा कि हमें अपना वोट देने के लिए जाना चाहिए, जबकि मेरा यहां वोट नहीं है. मैं सबसे अपील करती हूं कि अपने वोट को बर्बाद ना करें और अपने देश के लिए जरूर वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें. मैं आज अपने घर जाऊंगी और फिर वोट डालूंगी. मुझे खुशी है कि मेरे पति ने भी देश और समाज के बारे में सोचा और मुझे ये जानकर खुशी हुई."






कठुआ के पोलिंग बूथ पर भी पहुंचा नवविवाहित जोड़ा


कठुआ के पार्लीवैंड पोलिंग स्टेशन पर भी लोकतंत्र के महापर्व की सबसे शानदार तस्वीर दिखाई दी. यहां गुरुवार को शादी के बंधन में बंधे असीम मगहोत्रा और वैशाली ने शादी के साथ फेरे लेने के बाद शादी के मंडप से सीधा मतदान केंद्र का रुख किया. दूल्हा और दुल्हन शादी के जोड़े में सीधा मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मतों का प्रयोग किया. 




ये भी पढ़ें- JK Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग को लेकर महबूबा मुफ्ती की अहम अपील, 'यह जमीन हमारी है'