Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर में चुनावों का बहिष्कार करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बंधुआ मजदूरों में बदलने की कोशिश करने की आशंका जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि यह जमीन हमारी है, हमारी पहचान है. हम इस पर हमला नहीं होने देंगे.


महबूबा मुफ्ती ने कहा, "आज का चुनाव बिजली, पानी और सड़क के बारे में नहीं है. हमारी पहचान, संसाधन, विरासत, हमारी जमीन और यहां तक कि हमारी नौकरियों पर हमला हो रहा है. अब इसके खिलाफ खड़े होने का समय है." उन्होंने कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से चुनाव का बहिष्कार नहीं करने की अपील करता हूं. ऐसे लोग हैं जो दक्षिण कश्मीर में चुनाव नहीं चाहते हैं, जो इसका बहिष्कार करना चाहते हैं. उनकी साजिशों को बेनकाब करें, उन लोगों को वोट दें, जिनके बारे में आप सोचते हैं कि वे उत्पीड़ितों और कैदियों के बारे में बात करते हैं.''


जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया- महबूबा मुफ्ती 


पीडपी अध्यक्ष ने कहा, "सच्चाई यह है कि जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया है. हमारे संसाधन, बिजली परियोजनाएं, रेत और लिथियम आपसे छीने जा रहे हैं. हमें बंधुआ मजदूर बनाने का प्रयास चल रहा है." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को बंधुआ मजदूर नहीं बनने देंगे. यह जमीन हमारी है, हमारी पहचान है. हम इस पर हमला नहीं होने देंगे."


7 मई को है अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग


अनंतनाग-राजौरी जम्मू-कश्मीर का एकमात्र लोकसभा क्षेत्र है, जिसमें कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग दोनों में मतदान क्षेत्र हैं. इसमें घाटी में अनंतनाग और कुलगाम और जम्मू संभाग में पुंछ और राजौरी जिले शामिल हैं. 7 मई को होने वाले मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुक्रवार को आखिरी तारीख है.


ये भी पढ़ें- Udhampur Lok Sabha Election 2024: उधमपुर में आज डाले जा रहे वोट, आमने-सामने हैं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह