Jammu-Kashmir Udhampur Lok Sabha Election 2024:: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udampur) लोकसभा सीट पर बुधवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. यहां आज 19 अप्रैल को मतदान हो रहा है.  2019 में जम्मू कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. आज जम्मू क्षेत्र की उधमपुर सीट पर वोटिंग हो रही है.

यहां वैसे कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) के बीच है. हालांकि DPAP के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीएम सरूरी के मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

इससे पहले उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी सलोनी राय ने बताया, ''उधमपुर संसदीय क्षेत्र में चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हमने 654 पोलिंग स्टेशन बनाया है. 11 पोलिंग पार्टियों को कल भेज दिया गया था और 643 पार्टियों को आज भेजा जा रहा है. सभी तरह के सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं. हमारी पोलिंग पार्टी और ईवीएम को सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा है. संवेदनशील पोलिंग स्टेशन पर हमने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.''

इन पांच जिलों में होगा मतदानउधर, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद एक अधिकारी ने बताया था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और मतदान कर्मचारियों की टीम को चुनावी सामग्रियों के साथ बर्फीले इलाके समेत दूरदराज के इलाके में भेज दिया गया है. उधमपुर संसदीय क्षेत्र पांच जिलों किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर और कठुआ में फैला है, जहां  2637 मतदान केंद्रों पर 7.77 लाख महिलाओं सहित 16.23 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे.

उधमपुर के बाद, जम्मू संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा, उसके बाद 7 मई को अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र, 13 मई को श्रीनगर और 20 मई को बारामूला में मतदान होगा. उधमपुर में बीजेपी, कांग्रेस और डीपीएपी ने मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराकर और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को लेकर बीजेपी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. 

पीएम मोदी कर चुके हैं उधमपुर का दौराउधर, चुनाव से पहले पीएम मोदी और केंद्रीय गृह अमित शाह ने भी उधमपुर का दौरा किया और जितेंद्र सिंह के समर्थन में रैली की. पीएम मोदी 12 अप्रैल को उधमपुर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि दशकों में यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव आतंकवाद, हड़ताल, पथराव और सीमा पार के डर के बिना हो रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन इन बड़े नेताओं ने की रैलीउधर, गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू में अपनी चुनावी रैली की. दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रचार अभियान में अभिनेता से नेता बने राज बब्बर, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और अइमरान प्रतापगढ़ी समेत स्टार प्रचारकों ने रैलियां कीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता  फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी लाल सिंह के समर्थन में चिनाब घाटी क्षेत्र का दौरा किया.

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम