Jammu-Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी की ओर से मंगलवार को घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच चलने वाली इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया आई है.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, " मुझे उम्मीद है कि कटरा से संगलदान तक भी बहुत जल्द ट्रेन चल जाएगी. हमारे यहां सबसे बड़ी मुश्किल सड़क टूटने की होती थी, अब रेल हमें जोड़ने का काम करेगी. इसकी हमें बहुत जरूरत थी. यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे लोगों के लिए भी जरूरी है, उनका सफर भी आसान हो जाएगा. मुल्क के दूसरे इलाकों में हमारा माल जा सकता है, वहां से आ सकता है. ये बहुत बड़ा कदम आज उठाया गया है.


पीएम मोदी को दी बधाई


नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने आगे कहा, "मैं इसके लिए रेल मंत्रालय, पीएम मोदी को बधाई देता हूं." इसके साथ ही उन्होंने उन रेल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने रेल को यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, " उम्मीद करता हूं कि ये रेल बहुत अच्छी होगी."



‘मुश्किलों को पार करते हुए पहले कदम पर पहुंचे’
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इस रेल से हमें बहुत बड़ा फायदा होगा. हमें पहले उम्मीद थी कि 2007 तक हमारे यहां ट्रेन पहुंच जाएगी, लेकिन हमारा इलाका वो बहुत ही मुश्किल इलाका है, उसके लिए टनल बनानी पड़ती है, इसलिए मुश्किलें बहुत आईं. लेकिन मुश्किलों को पार करते हुए पहले कदम पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जून-जुलाई तक ये कनेक्ट हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू कश्मीर में फिर बदला मौसम, घाटी में बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीरें