Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू कश्मीर में फिर बदला मौसम, घाटी में बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीरें
श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में भी रविवार से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू मौसम विभाग के स्थानीय प्रभारी अधिकारी एससी शर्मा ने 20 जनवरी को पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति पर जानकारी दी.
एससी शर्मा ने बताया, “मौसम नवंबर से बदलना शुरू हो जाता है और मार्च तक जारी रहता है. इस बार, पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) अपनी सामान्य आवृत्ति पर नहीं आया है जिससे कम बारिश हुई है. यह फरवरी में शिफ्ट हो चुका है, इसलिए इस महीने बारिश भी ज्यादा हो रही है. हमें उम्मीद है कि यह दौर अगले 2-4 दिनों तक जारी रहेगी.”
श्रीनगर में बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. श्रीनगर में सोमवार को तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, गुलमर्ग में तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर तक पूरे जम्मू-कश्मीर में बारिश की चेतावनी भी दी है.
20 फरवरी को भी मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है.