Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने आज गुरुवार (7 मार्च) को हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से चार फीसदी दैनिक भत्ता जारी करने की घोषणा की है. उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक को आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए. 


यह घोषणा मुकेश अग्निहोत्री ने पुराना बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करने के दौरान की. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पुराना बस स्टैंड शिमला से जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत की. इसकी शुरुआत हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से हुई है. इस शटल बस सेवा का किराया प्रति यात्री 200 रुपये होगा. 


कितने बजे और कहां से मिलेगी बस?
यह शटल बस पुराना बस स्टैंड शिमला से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और सुबह 7:30 बजे जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पहुंचेगी. इसके बाद जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से सुबह 8:30 बजे चलेगी और सुबह 9:15 बजे पुराना बस स्टैंड शिमला पहुंचेगी. इसी तरह दूसरी यात्रा सुबह 10:45 बजे पुराना बस स्टैंड शिमला से शुरू होगी. सुबह 11:45 पर जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पहुंचेगी और दोपहर 12 बजे जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से चलेगी. 


यह बस वापस दोपहर एक बजे पुराना बस स्टैंड शिमला पहुंचेगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर अतिरिक्त शटल बस सेवा चलाने पर विचार किया जाएगा. विमानों के आने जाने के समय अनुसार समय सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है. इसकी जानकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाइट www.hrtchp.com पर हासिल की जा सकती है. 


कैशलेस प्रणाली की भी शुरुआत
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कैशलेस टिकट प्रणाली की भी शुरुआत की. इसकी शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि फ़िलहाल यह सुविधा तीन जिला में उपलब्ध होगी. इसमें शिमला, हमीरपुर और ऊना शामिल हैं. जल्द ही इस सुविधा को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा. इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ है. 


इस सुविधा के तहत अब यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान कर टिकट ले सकेंगे. अब यात्रियों को बस में किराए के भुगतान के लिए खुले पैसों की समस्या से निजात मिलेगी और खुले पैसों को लेकर यात्रियों और कंडक्टर के बीच होने वाले वाद-विवाद से भी छुटकारा मिलेगा.


कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन बस पास की सुविधा
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन बस पास सुविधा का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने दो कॉलेज छात्रों के ऑनलाइन बस पास जनरेट किए. अब छात्रों को बस पास बनवाने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी. छात्र कहीं से भी ऑनलाइन बस पास के लिए अप्लाई करेंगे और उसके बाद उनका संस्थान ऑनलाइन पुष्टि करेगा. 


इसके बाद निगम द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पास जारी किया जाएगा. पास छात्रों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा, जिसे निगम के स्टाफ द्वारा चेक करके उन्हें यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सुविधा कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ उनके अध्यापकों को भी उपलब्ध होगी.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: 'सभी को नहीं बनाया जा सकता मंत्री', बागी विधायक सुधीर शर्मा पर भड़के CM सुक्खू