Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर जन सभा को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को कई बड़ी सौगात भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को पहले हमीरपुर और फिर जिला कांगड़ा में दो जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर भी निशाना साधा.


बीजेपी ने अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हड़पने की कोशिश की


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों की मदद से बीजेपी अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हड़पने करने की कोशिश करती रही. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने मनसूबे में कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस सरकार को पांच साल के लिए सेवा का मौका दिया है और वह पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दावा किया कि उनकी सरकार साल 2032 तक हिमाचल प्रदेश को पूरे देश का नंबर वन राज्य बनाएगी.


सुधीर शर्मा पर CM सुक्खू का निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बागी विधायक जीत कर तो कांग्रेस के हाथ के निशान पर आए, लेकिन अब वे पार्टी से बगावत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों का उनसे व्यक्तिगत विरोध हो सकता है, लेकिन विरोध पार्टी से नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र के दौरान बागी विधायक हेलीकॉप्टर से उड़े और अब लंबे वक्त से चंडीगढ़ में ही आराम फरमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों में एक विधायक ऐसे भी हैं, जो खुद भी मंत्री रहे और उनके पिता भी मंत्री के साथ पार्टी अध्यक्ष रहे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी को मंत्रिमंडल में जगह देना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री का इशारा बागी विधायक सुधीर शर्मा की तरफ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद भी दो दशक से विधायक हैं और अब उन्हें जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला है.


सरकारी क्षेत्र में भरे जा रहे 20 हजार पद


इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए नीतियों और कानून में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार युवा हितैषी सरकार है. राज्य सरकार की ओर से सरकारी क्षेत्र में 20 हजार भर्तियां की जा रही हैं. जल शक्ति विभाग में करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग में 6 हजार 500, पुलिस विभाग में 1 हजार 231, वन विभाग में 2 हजार 061 और खनन विभाग में 100 भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार स्वरोजगार के मौके बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है.


इसे भी पढ़ें: Himachal Politics: 'कांग्रेस ने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की, सीएम सुक्खू भी...', सुधीर शर्मा का बड़ा हमला