Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागियों को टिकट देने से नाराज बीजेपी नेताओं को मनाने की कोशिशें जारी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व उन पार्टी नेताओं को मनाने का प्रयास कर रहा है जो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 6 बागियों को टिकट देने से नाराज हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि असंतुष्ट नेता एक कतार में आ जाएंगे क्योंकि बीजेपी एक कैडर-आधारित पार्टी है.


बता दें कि हिमाचल में विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस के सभी छह बागियों को टिकटों की घोषणा के बाद, 2022 में चुनाव हारने वाले बीजेपी नेताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है. इनमें से जिन बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं दिया गया, वे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबी माने जाते हैं.


कांग्रेस के बागियों को टिकट देने से बीजेपी में नाराजगी!


हिमाचल में टिकटों की घोषणा के तुरंत बाद, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष, राजीव बिंदल और उपचुनाव के उम्मीदवार राजिंदर राणा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैतृक गांव समीरपुर पहुंचे. सुजानपुर से रणजीत सिंह, बड़सर से माया शर्मा, कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वरिंदर कंवर और गगरेट से राजेश ठाकुर टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजिंदर राणा से 399 वोटों से हारने वाले रणजीत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.


सीएम सुक्खू के आरोपों पर क्या बोले धूमल?


हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू के इस आरोप पर कि कांग्रेस के बागियों ने अपनी आत्मा बेच दी है, बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कुछ बागियों ने पहले ही मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये देने से कांग्रेस को मदद मिलेगी? पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि यह राशि दी जा चुकी है. केवल लाहौल और स्पीति जिले में दिया गया है, जबकि बीजेपी ने पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण और लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. 


पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने आगे कहा कि बीजेपी ने निर्माण सहित अपने सभी वादे पूरे किए हैं. राम मंदिर और अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया है जिससे सेना बहुत खुश है और इससे बीजेपी को बहुत फायदा होगा. 


ये भी पढ़ें:


Himachal Lok Sabha Elections: हिमाचल के CM सुक्खू के बयान से खुश हो जाएंगे प्रतिभा सिंह के समर्थक, जानें ऐसा क्या कहा?