New Year Celebrations in Shimla: जहन में जब भी ख्याल खूबसूरती का आता है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम पहाड़ों की रानी शिमला का ही होता है. बात जब क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की हो, तो इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती. हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ लगती है. इस बार शिमला आने वाले पर्यटकों का मजा भी दोगुना होने वाला है. शिमला में पहली बार विंटर कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है. नगर निगम शिमला ने इसके तैयारी भी शुरू कर दी हैं.


दोगुना होगा शिमला घूमने का मजा


परिवार और दोस्तों के साथ शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां नाच-गाने का मजा ले सकेंगे. नगर निगम शिमला ने इसके लिए तीन स्थानों को चयनित किया है. जल्द ही इन्हें फाइनल भी कर लिया जाएगा. इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. नगर निगम शिमला सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुलिस बैंड से भी बात कर रहा है. इसके अलावा, विंटर कार्निवाल में स्थानीय लोगों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. गाने-बजाने का शौक रखने वाले पर अटैक भी पर्यटक भी कार्निवल में गाना गा सकेंगे.


फिर तेजी से दौड़ेगा पर्यटन कारोबार


नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा है कि पर्यटन कारोबार हिमाचल प्रदेश के रीड की हड्डी है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आई आपदा के चलते पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. अब सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबार को भी वापस तेजी से पटरी पर लाकर दौड़ाना, हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल पहली बार शिमला में आयोजित होने जा रहा है. इससे यहां आने वाले पर्यटकों का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक अपने साथ जिंदगी भर की स्मृति लेकर जाएंगे.


Delhi जन्म-मृत्यु पर वार्षिक रिपोर्ट सरकार की चिंता बढ़ाने वाली, लिंगानुपात में कमी, जन्म दर में वृद्धि सहित कई आंकड़ें चौंकाने वाले