Himachal Kangra Rape Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में छात्रा से रेप के आरोप में केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार (28 मार्च) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 'केमिस्ट्री' के प्रोफेसर राजेंद्र कुमार (44) ने शोध विषय बदलने के लिए छात्रा से यौन संबंध बनाने की मांग की.


कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि, "प्रोफेसर राजेंद्र कुमार ने छात्रा से कहा कि अगर वह उसकी 'शर्तों' से सहमत होगी तो वह उसकी मदद करेगा" पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रोफेसर उसे एक होटल में ले गया. कांगड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब छात्रा ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत की. अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके प्रोफेसर ने उससे रेप किया. 


आरोपी हुआ गिरफ्तार


बीर बहादुर ने कहा कि इस मामले में प्रोफेसर राजेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुमार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.


छात्रों में दिख रहा है आक्रोश


मामले के खुलासे से छात्रों के बीच व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिन्होंने पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की. पीड़िता के साथ एकजुटता दिखाते हुए, छात्रों ने ऐसे गंभीर आरोपों को संबोधित करने की तात्कालिकता पर जोर देते हुए, विश्वविद्यालय परिसर को बंद कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर को आगे की जांच होने तक निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई अपने छात्रों की सुरक्षा और कल्याण को बनाए रखने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगी प्रतिभा सिंह! कांग्रेस आलाकमान पर टिकीं नजरें