Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट इन दिनों चर्चाओं में है. इस सीट की चर्चा बीजेपी की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत की वजह से हो रही है. कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री ले रही है. वहीं दूसरी तरफ बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने अभी इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. लेकिन, बुधवार को चंडीगढ़ में हुई कोऑर्डिनेशन मीटिंग में प्रतिभा सिंह का नाम मंजूर हो गया है. उनके पक्ष में ही प्रस्ताव पारित किया गया.


चंडीगढ़ में कोऑर्डिनेशन मीटिंग में प्रतिभा सिंह के नाम पर मुहर लगने के बाद अब प्रस्ताव पर विचार करने और औपचारिक घोषणा करने का दायित्व केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से अब  प्रतिभा सिंह के नाम पर मुहर लगना बाकी है. ऐसे में माना यही जा रहा है कि प्रतिभा सिंह को कांग्रेस कंगना रनौत के खिलाफ उतारने वाली हैं.


बता दें कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से अभिनेत्री यामी गौतम धर के चुनाव लड़ने की भी खूब चर्चाएं हुई थीं. इसको कांग्रेस की तरफ से अफवाह करार दिया गया था. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि यामी गौतम धर चुनाव लड़ने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.


कांगड़ा और शिमला पर भी केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला
वहीं हिमाचल की कांगड़ा और शिमला सीट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में फैसला करेगा. कांगड़ा के लिए आशा कुमारी और संजय चौहान का नाम पैनल में हैं. वहीं शिमला के लिए विनोद सुल्तानपुरी, अमित नंदा और दयाल प्यारी का नाम पैनल में बताया जा रहा है.


कांग्रेस ने नियुक्त किए दो कार्यकारी अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हिमाचल में दो कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. सोलन जिले के अर्की विधानसभा से विधायक संजय अवस्थी और मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: Supriya Shrinate On Kangana: कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को जयराम ठाकुर ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण, मंडी का बताया मतलब