Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. आखिरी चरण में होनेवाले चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप हो गया है.


बिंदल ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है. कांग्रेस सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार है." बकौल बिंदल अल्पमत वाली सरकार 4 जून को गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से वोट मांगने का अधिकार खो चुकी है.


हिमाचल में चरमराई कानून व्यवस्था- बिंदल


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बीते 15 महीने में हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था भी चरमरा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक एक भी नया संस्थान नहीं खुला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कांग्रेस नेता सुबह से शाम तक सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को कोसने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं और मुख्यमंत्री मौन रहने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पालमपुर, भोरंज और चंबा की घटना पर चुप्पी ही साधे रहे.


'कांग्रेस नेता सिर्फ गाली देने का करते हैं काम'


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह से शाम तक बीजेपी को गाली देने का काम करते हैं. बार-बार कहते हैं कि बीजेपी की सरकार ने हिमाचल का खजाना खाली कर दिया." ऐसे में जनता सवाल करती है कि अगर बीजेपी ने खजाना खाली कर दिया था, तो बीजेपी के वक्त में विकास कैसे होता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा में लाये गये श्वेत पत्र से भी स्पष्ट हुआ कि 70 हजार करोड़ रुपये में से 55 हजार कांग्रेस की सरकारों ने कर्ज लिया.


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "मुख्यमंत्री अपने ही पूर्व विधायकों को काला नाग, मेंढक और भेड़ जैसे शब्द बोलते हैं. ऐसा लगता है कि जैसे उनके मुंह पर तकिया कलाम की तरह चढ़ गया है." उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का मन बनाया है और लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी.


हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों निर्दलीय विधायकों को फिर भेजा नोटिस, 4 मई को पेश होने के लिए कहा