Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस बार लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होना है. तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. 


इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की जनता आने वाले 4 जून को एक नहीं दो सरकार चुनने जा रही है. यह मात्र लोकसभा का चुनाव नहीं है.


'बहुमत खो चुकी है सुक्खू सरकार'
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब जनता 14 महीनों की सरकार को चलता कर नई सरकार चुनेगी. 


उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जितनी मर्जी चाहे, अपनी सरकार बचाने के लिए जोर लगा लें, लेकिन उनकी यह झूठी सरकार टिकने वाली नहीं है." जयराम ठाकुर ने कहा कि एक महीने पहले ही प्रदेश कांग्रेस सरकार अपना बहुमत खो चुकी है.


'CM सुक्खू की वजह से प्रतिभा सिंह चुनाव...'
कांग्रेस पर तंज करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की वजह से ही प्रतिभा सिंह चुनाव लड़ने से दूर भाग रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह कह रही हैं कि काम न होने से कार्यकर्ता नाराज हैं. 


हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "उनके कैबिनेट सहयोगी ही इस "यारों की सरकार" से परेशान हैं और रोते हुए कैबिनेट से बाहर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पार्टी के विधायकों को जेड प्लस सुरक्षा दे रखा है, जिससे वे कहीं भाग न जाएं.


सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप
अपने गृह क्षेत्र सिराज के थुनाग में आयोजित बीजेपी त्रिदेव सम्मेलन में बड़ा दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये यह सिर्फ लोकसभा का ही नहीं, हिमाचल में नई सरकार चुनने का भी मौका है. राज्यसभा चुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कारण ही ऐसे हालात बने हैं.


सीएम सुखविंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, "उनके कामकाज के तौर तरीकों से न उनके अपने विधायक खुश हैं और न कांग्रेस संगठन के नेता. कांग्रेस के लोग ही उनके काम पर सवाल उठा रहे हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस नेताओं को बीजेपी के खिलाफ बोलना बंद करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल विधानसभा में धरने पर बैठेंगे तीनों निर्दलीय विधायक, इस्तीफा स्वीकार न होने पर जताएंगे विरोध