By-election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार (21 मई) को मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे.


जनसभा में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगी और मौजूदा वक्त में बड़सर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल पर जमकर निशाना साधा.


धनबल के आगे खुले लखनपाल- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''उनके अपने जिला हमीरपुर से ही जीता एक विधायक राजनीति की मंडी में बिक जाएगा, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्र दत्त लखनपाल ने उन्हें इलाके की जो भी काम कहे, उन्हें पूरा किया. बावजूद इसके वे धन बल के आगे झुक गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके पास धन बल नहीं है, लेकिन जन बल है और यही जन बल उन्हें चुनाव जीताएगा.


बेईमानी से है ईमान की लड़ाई- CM सुक्खू 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुभाष ढटवालिया ईमानदार व्यक्ति हैं. लोग खुद यह कहते हैं कि वह शरीफ हैं, लेकिन बेहद ईमानदार हैं. जब लोग ही यह कहें कि प्रत्याशी ईमानदार है, तो ऐसे में ईमानदार प्रत्याशी के साथ ही चलना चाहिए.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उपचुनाव में यह लड़ाई बेईमानी और ईमान के बीच है. इस चुनाव में ईमान की ही जीत होनी चाहिए.


विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान पर फिर उठाए सवाल, 'जिन मंदिरों में जा रही, वहां...'