हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं.  जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे वार और पलटवार का सिलसिला भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार आनंद शर्मा के लिए वोट की अपील करने डलहौजी पहुंचे.


उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा का कांगड़ा-चंबा के विकास में काफी योगदान है. उन्होंने केंद्र में मंत्री रहते पूरे हिमाचल प्रदेश में बड़े संस्थान लेकर आए है, इसलिए उन्हें चुनकर संसद भेजिये. वह हिमाचल की आवाज बनेंगे और अग्निवीर योजना को बंद कराने के साथ ही विकास की नई गाथा लिखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा के समय पूरी भारतीय जनता पार्टी राजनीति करती रही.


बीजेपी पर आपदा में मदद न करने के आरोप


सीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ ही बीजेपी सांसद आपदा प्रभावितों के साथ खड़े नहीं हुए. राहत के नाम पर एक रुपया हिमाचल को नहीं दिया, जबकि 551 लोगों की मौत हुई थी और 22 हजार परिवार बेघर हुए थे. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर विशेष राहत पैकेज मांगा गया, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के प्रस्ताव का हिमाचल के बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में विरोध किया.


नकाबपोशों के चेहरे होंगे बेनकाब- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने आपदा में हिमाचल प्रदेश को पैसा नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस के छह और तीन आजाद विधायकों को खरीदने में करोड़ों रुपये लगा दिए. भुज और उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल को भी विशेष राहत पैकेज मिलना चाहिए था. बीजेपी ने कितने करोड़ रुपये नौ विधायकों को दिए हैं, पुलिस जांच में इसके अनेक तथ्य सरकार के पास आए हैं. जल्दी कई नकबपोशों के चेहरे बेनकाब होंगे.


'बीजेपी धनबल को ताकत मानती है'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी धनबल को ताकत मानती है, जनबल को नहीं. यही कारण है पैसे के दम पर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की. जनता जानती है कि बिकाऊ माल अधिक दिन तक नहीं चलने वाला है. इसलिए जनबल, धनबल को हराएगा. कांग्रेस के पास पैसा नहीं जनता की ताकत है और हम जनबल के सहारे ही यह चुनाव लड़ रहे हैं. 


इसे भी पढ़ें: 'कंगना पर हमला कायराना, जनता नहीं करेगी माफ', जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लिया