Himachal Pradesh BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की भी दो लोकसभा सीटों के नाम सामने आ चुके हैं. 

इनमें शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव लड़ेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश कश्यप को दूसरी बार मौका दिया है.

विधानसभा चुनाव भी जीते सुरेश कश्यपबीडीसी सदस्य के तौर पर राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले सुरेश कश्यप साल 2019 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े और जीत हासिल की. बीजेपी ने उन्हें वीरेंद्र कश्यप का टिकट काटकर चुनावी मैदान में उतारा था. साल 2012 में वह पहली बार पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. इसके बाद साल 2017 में भी उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत मिली. साल 2019 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया. 

इसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. साल 2019 में वे पहली बार लोकसभा का चुनाव जीते. अब साल 2024 में पार्टी ने उन पर एक बार फिर विश्वास जताया है. जुलाई 2020 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया. वे अप्रैल, 2023 तक हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष रहे.

वायु सेना में भी सेवाएं दे चुके हैं कश्यप23 मार्च, 1971 को जिला सिरमौर के पपलाहन में जन्मे सांसद सुरेश कश्यप वायु सेना में भी सेवाएं दे चुके हैं. वह लोक प्रशासन में एमफिल, अंग्रेजी और पर्यटन में पोस्ट ग्रेजुएट, पब्लिक रिलेशन एवं कम्युनिकेशंस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा धारक हैं. उनके पास बीएड की डिग्री भी है. 

सांसद सुरेश कश्यप ने दोबारा उन पर विश्वास जाहिर करने के लिए केंद्रीय आलाकमान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया.

यह भी पढ़ें: Himachal BJP Candidate List: अनुराग ठाकुर पर BJP ने फिर जताया भरोसा, हिमाचल में जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट