BJP Candidate List: बीजेपी ने हिमाचल की हमीरपुर सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं शिमला सीट से सुरेश कुमार कश्यप को टिकट दिया है. कश्यप वर्तमान में भी शिमला सीट से सांसद हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के भी दो लोकसभा क्षेत्र के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप चुनाव लड़ेंगे. 49 साल के अनुराग ठाकुर पांचवीं बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.


हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार में अनुराग ठाकुर सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं. इसके अलावा उनके पास खेल मंत्रालय का भी जिम्मा है. अनुराग ठाकुर ने साल 2008 में पहली बार उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2009, साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग ठाकुर को जीत मिली. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. अनुराग ठाकुर इस बार पांचवी अब पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं.


पिता प्रेम कुमार धूमल भी दो बार रहे मुख्यमंत्री
अनुराग ठाकुर के पिता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल भी दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार साल 1998 और फिर साल 2007 में मुख्यमंत्री बने थे. हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय अनुराग ठाकुर को 'हिमाचल का छोकरा' कह कर संबोधित किया था. अनुराग ठाकुर साल 2019 में चौथी बार सांसद बनने के बाद पहले वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री बने और इसके बाद उन्हें राज्य मंत्री से केंद्रीय मंत्री बनाया गया.


कांग्रेस के कद्दावर चेहरों को दी है मात
साल 2008 में हुए उपचुनाव में अनुराग ठाकुर ने ओपी रतन को चुनाव हराया. इसके बाद साल 2009 में नरेंद्र ठाकुर, साल 2014 में राजिंदर राणा और साल 2019 में उन्होंने राम लाल ठाकुर को चुनाव हराकर जीत हासिल की. अब इस बार भी अनुराग ठाकुर का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी से ही रहने वाला है. हालांकि अब तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है.


यह भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: क्या कांगड़ा-चंबा सीट से चुनाव लड़ेंगे रघुबीर सिंह बाली? खुद ही साफ कर दी सारी तस्वीर