Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कि नेतृत्व वाली सरकार HPTDC कई होटल को नए सिरे से विकसित करने जा रही है. इसके अलावा एचपीटीडीसी मंडी शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंगों को विकसित करने का काम करेगा.


शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. ऐसे में पर्यटन क्षेत्र में विकास की शुरुआत मंडी शिव धाम में 12 ज्योतिर्लिंगों के विकास के साथ होगी. हालांकि इसमें पूर्व सरकार के दौरान टेंडर पर काम करने वाले हैं ठेकेदार पर जांच जारी है और इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया नए सिरे से होगी.


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम पूर्व सरकार के दौरान मंडी शिव धाम में 12 ज्योतिर्लिंग विकसित करने के लिए 38 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था. इसमें पूर्व सरकार ने 16 करोड़ खर्च किए. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वर्तमान सरकार ने तय किया कि इसमें 11.62 करोड़ के अतिरिक्त बजट के साथ वर्तमान सरकार मंडी शिव धाम में 12 ज्योतिर्लिंग विकसित करने के लिए 33.44 करोड़ खर्च करेगी. इसमें बजट का प्रावधान राज्य बजट और ADB के तहत खर्च किया जाएगा.


नए ठेकेदार को दिया जाएगा टेंडर 
रघुबीर बाली ने कहा कि अभी तक मंडी शिव धाम में चार ज्योतिर्लिंगों का निर्माण हो गया है. वहीं, आठ ज्योतिर्लिंग अभी और विकसित किए जाने हैं. इस दौरान आर.एस. बाली ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान जिस ठेकेदार को टेंडर दिया गया था, उस पर जांच जारी है.


हालांकि जांच पूरी होने के बाद इस पर रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के ठेकेदार के कामों में गड़बड़ी पाई गई है. इसके चलते अब इस पूरे प्रोजेक्ट का टेंडर नए ठेकेदार को दिया जाएगा. 


क्या है मंडी शिवधाम का प्रोजेक्ट?
बता दें कि मंडी शिव धाम प्रोजेक्ट पूर्व भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसमें 12 ज्योतिर्लिंग के साथ 108 फीट शिव प्रतिमा विकसित की जानी हैं.  विपक्ष की भूमिका में रहते हुए भी कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट को लेकर तत्कालीन भाजपा सरकार पर सवाल भी उठाए थे.


अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इस पर जांच करने की भी बात कही थी. 140 करोड़ रुपए से 200 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को अलग-अलग स्तरों में विकसित किए जाने की बात पूर्व सरकार की ओर से की गई थी. इस पर भी एकमुश्त बजट प्रावधान न करने को लेकर भी कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल खड़े किए थे.


अपने होटलों को भी विकसित करेगा HPTDC 
शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल को नए सिरे से विकसित करने की शुरुआत निगम ने कर दी है. उन्होंने कहा कि HPTDC ने प्रदेश के सभी होटल को पर्यटकों की आमद के अनुसार तीन श्रेणियों में बांटा है.


उन्होंने कहा इन होटल को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. जिसमें पहले चरण में शिमला के प्रसिद्ध होटल होलीडे होम और राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने बजट प्रावधान करने की भी घोषणा की. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके बाद अगले चरण में प्रदेश के सभी HPTDC के होटल आधुनिक तरीके से विकसित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Himachal News: '2032 तक देश का नंबर वन राज्य बनेगा हिमाचल...', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा दावा