JP Nadda Targets Congress: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में एक के बाद एक तीन जनसभाओं को संबोधित किया. अपनी आखिरी जनसभा उन्होंने शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कुनिहार इलाके में की. 


यह इलाका जिला सोलन में आता है. इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां बताई. तो वहीं, दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में मजबूर नहीं मजबूत सरकार है. देश में वह सरकार नहीं रही, जो आतंकियों के साथ बिरयानी खाकर समझौता करने की बात करती थी.






जगत प्रकाश नड्डा का विपक्ष पर निशाना 
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय रही. वहां 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है' के नारे लगाए गए. उन्होंने कहा कि ऐसे नारे लगाने वालों को ही कांग्रेस ने दिल्ली में अपना प्रत्याशी बनाया है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को यह बताना चाहिए कि वह कांग्रेस के पाकिस्तान के समर्थक हैं या फिर भारत के समर्थक हैं. 


उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल नेता ऐसे-ऐसे बयान देते हैं, जिससे वह पाकिस्तान को बढ़ावा देते हुए नजर आते हैं. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बयान दिया, तब फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी है. ऐसे में उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि क्या फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान के वकील हैं.


विश्व मान रहा PM मोदी का लोहा- नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि आज देश में विकासवाद की राजनीति हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया, उसे पूरा किया. जो पार्टी ने नहीं भी कहा था, उसे भी पूरा करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि जहां आज विश्व की अर्थव्यवस्था तक मांग रही है, उस बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. 


जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि आने वाले तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब संकट आया, तब भी सरकार ने हर घर तक मदद पहुंचाने का काम किया. नौ महीने के अंदर ही खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की गई. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है.


ये भी पढ़ें: 'महिलाओं की योजना को बंद कराने के लिए EC पर दबाव बना रही बीजेपी', CM सुक्खू का बड़ा आरोप