IPL Match In Shimla: वीकेंड पर शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का मजा दोगुना होने वाला है. शिमला (Shimla) के रिज मैदान में पर्यटक वीकेंड पर आईपीएल मैच (IPL Match)का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. इसके लिए रिज मैदान पर 32x18 फीट की एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है. इसमें आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा. इसे लेकर शिमला में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.


बीसीसीआई से जुड़े टीम इंडिया के ऑपरेशन मैनेजर अमित सिद्धेश्वर ने बताया कि 18 मई यानी आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है. इसका सीधा प्रसारण रिज मैदान पर देखा जा सकेगा. 


इसके अलावा, 19 मई की दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग का मुकाबला दिखाया जाएगा. शाम के वक्त राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले का भी सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा. शिमला से पहले हिमाचल प्रदेश के ऊना और हमीरपुर में ऐसा आयोजन किया जा चुका है. 


लकी ड्रॉ में साइंड टी-शर्ट जीतने का मौका


आईपीएल की धूम सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी है. आईपीएल का सीधा प्रसारण 142 देश में होता है. आईपीएल फैन पार्क एक अलग तरह का कांसेप्ट है, जिससे क्रिकेट फैंस को दूर से भी सीधा क्रिकेट के साथ जोड़ा जा सकता है. शिमला के फैन पार्क में एंट्री फ्री रहेगी. मैच के दौरान रिज पर पहुंचने वाले क्रिकेट फैंस को बैंड दिए जाएंगे और लकी ड्रॉ भी होगा. लकी ड्रॉ में जिस फैन का नाम निकलेगा, उसे बड़े क्रिकेट स्टार्स की ओर से साइन की गई शर्ट भी दी जाएगी.


बच्चों के लिए अलग से खेलकूद कॉर्नर


शिमला के फैन पार्क में बच्चों को के लिए खेलकूद कॉर्नर बनाया गया है. वहीं, सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी, दमकल विभाग की गाड़ी सहित एंबुलेंस और एक डॉक्टर मौके पर मौजूद होंगे. आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान अलग से फूड कॉर्नर भी लगेंगे. इनमें दर्शकों को बाजार की कीमत पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी.


हिमाचल दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित