Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा बीजेपी चुनाव में हमेशा ध्यान भटकाने का काम करती आई है. इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैंसर अस्पताल खोलने और उसके लिए धन स्वीकृत करने का ऐलान किया. 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आपदा में कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सराहनीय काम किया है. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी गई. महिलाओं को 1 हजार 500 रुपये देने की गारंटी भी कांग्रेस सरकार ने पूरी की है.


आरोप लगाते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना को बंद करवाने के लिए बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी मर्जी दबाव बना ले, लेकिन चुनावों के बाद दो महीने की किश्त महिलाओं को जारी की जाएगी.


CM सुक्खू का अनुराग ठाकुर पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दस साल से रेलवे लाइन का सिर्फ राग अलाप रहे हैं. केंद्र सरकार से वह लाइन को आज तक मंजूरी नहीं दिला पाए, न कोई सर्वे हुआ. कांग्रेस सरकार ने रेलवे लाइन के लिए बजट देने की कोई बात कभी नहीं कही. 


सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने रेलवे लाइन की घोषणा खुद की, लेकिन अब दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रहे हैं. उन्होंने रेलवे के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया, बजट में हर साल सिर्फ एक हजार रुपये रुपये डलवाते रहे. अब रेलवे लाइन के नाम पर लोग वोट नहीं देने वाले, अनुराग को जनता को बताना चाहिए कि दस साल तक क्यों ठगते रहे.


'जल्द हिमाचल आएंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक'
कांग्रेस आने वाले दिनों हिमाचल प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार को तेज करने वाली हैं. इस संबंध में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में जल्द कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता आएंगे और सांसद राहुल गांधी के साथ महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा होगा. 


उपचुनाव और लोकसभा में जीत का सीएम का दावा
उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की कुर्सी हथियाना चाहती है और छह विधायकों को खरीद कर जनता की भावनाओं का सौदा किया है. बिके हुए विधायकों को टिकट देने से यह साबित होता है कि सरकार गिराने का बीजेपी ने ही प्रयास किया है, जिसका जनता पहली जून को जबाव देगी. चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में भी कांग्रेस की जीत होगी.


ये भी पढ़ें: IPL Match: शिमला में वीकेंड पर आईपीएल का मजा, रिज पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा मैच