Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में एक जून को मतदान होगा, जबकि 4 जून को मतगणना के परिणाम आएंगे. ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच हिमाचल कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि कंगना जी यहां वाकई छुट्टियां मनाने आईं हैं. इन्हें यही नहीं पता कि पांगी कश्मीर के नहीं जम्मू के करीब है. 


हिमाचल कांग्रेस ने अपने 'एक्स' हैंडल पर कंगना रनौत के सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा कि 'कंगना जी यहां वाकई छुट्टियां मनाने आईं हैं! इन्हें यही नहीं पता कि पांगी कश्मीर के नहीं जम्मू के करीब है. 2014 के बाद असली आजादी मिलने वाले बयान से इनकी नॉलेज का पता तो चल ही गया था. अब बताइए! जिसे हिमाचल के इतिहास-भूगोल का पता ही न हो, उस पर वोट खराब करने से क्या फायदा? मैडम महीने भर की छुट्टियां मनाने आईं हैं, मना के मुंबई वापस चली जाएंगी. इनकी बातों को गंभीरता से लेकर भी क्या फायदा!'






कंगना रनौत ने क्या कहा?
बता दें कंगना रनौत हाल ही में पांगी गईं थी. उसके बाद उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर ट्वीट कर कहा था कि 'पांगी चम्बा, कश्मीर और स्पीति की सीमा पर स्थित है. यह कश्मीर और हिमाचल का मिलाजुला स्वरूप है. आज तक मैंने जितने भी स्थान देखें उसमें यह एक सबसे भव्य है. निश्चित रूप से इसे सबसे अधिक मांग वाले पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में विकसित किया जा सकता है.'


विक्रमादित्य सिंह ने बोला हमला
वहीं इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि 'उनका अपना विजन क्लियर है, लेकिन कंगना रनौत तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही नाम जपने का काम करती रहती हैं. राजनीति कोई पेशा नहीं है, बल्कि यह जनसेवा का माध्यम है. ऐसे में राजनीति में जनता के बीच रहकर जनता की समस्या को समझकर उसका समाधान करना पड़ता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देव संस्कृति का संरक्षण भी हमारा परम धर्म है.'



इसे भी पढ़ें: 'पहाड़ी थप्पड़ पड़ा, तो भूल जाएंगे सब्जी का भी रेट पूछना', कंगना रनौत का विरोधियों पर हमला