Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. अब यहां वोटिंग के लिए चंद दिनों का वक्त रह गया है. जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत अपने विरोधियों पर हमले तेज करती हुई नजर आ रही हैं. जिला मंडी के तहत आने वाले सिराज विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने अपने विरोधियों पर जोरदार निशान साधा. सिराज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का गृह विधानसभा क्षेत्र है. 


मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह उन पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. कभी उनके मंदिर जाने के बाद उसे पवित्र करने की बात कही जाती है. कभी कांग्रेस नेताओं की ओर से मंडी की बेटियों का रेट पूछा जाता है. 


कंगना रनौत ने कहा, "अगर पहाड़ी थप्पड़ पड़ गया, तो लड़की का तो छोड़ो. सब्जी का रेट पूछना भी भूल जाएंगे. कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह जिस तरह की बात कर रहे हैं, अगर उनके पिता वीरभद्र सिंह जीवित होते तो अपने बेटे को थप्पड़ लगाते और माफी मांगने के लिए कहते."


कंगना का विक्रमादित्य पर निशाना
कंगना रनौत ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का अपना व्यक्तिगत कोई आधार नहीं है. वह अपने माता-पिता के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है, तो विक्रमादित्य सिंह को अपने नाम पर वोट मांगनी चाहिए. कंगना ने कहा कि उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है और वह चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. 


उन्होंने अपने बचपन में गरीबी भी देखी है. उन्होंने पूरी मेहनत के साथ मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने विरोधियों की तरह गरीबों को किताब में नहीं पढ़ा, बल्कि वह गरीबों को वास्तविकता के साथ जानती हैं. कंगना रनौत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी गरीब परिवार से निकले हैं और अपने स्कूल भी घर से नंगे पैर जाया करते थे. ऐसे में भी गरीबों का दु:ख समझते हैं.


विक्रमादित्य सिंह महाचोर हैं- कंगना रनौत 
कंगना रनौत ने कहा, "आपदा के दौरान केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को जो मदद आई थी, उसे राज्य सरकार खा गई. उन्होंने पूछा कि हजारों करोड़ रुपए की मदद के लिए मिली. उस धनराशि का राज्य सरकार ने क्या किया." उन्होंने कहा, "यह सब मिलकर आपस में इस धनराशि को खा गए. विक्रमादित्य सिंह महाचोर हैं. वे तो जमानत पर बाहर चल रहे हैं." कंगना ने कहा कि कांग्रेस चोरों की पार्टी है. 


मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कोई भी भ्रष्टाचार की कोई बात कह दे, तो वह राजनीति से ही संन्यास ले लेंगी. कंगना रनौत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के भी सभी नेता चोर हैं. उनके तो माथे पर ही लिखा है कि मैं चोर हूं और वह सब मिलकर आज अपना गठबंधन बनाए हुए हैं. कंगना ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है.


ये भी पढ़ें


कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर बड़ा हमला, 'ये लोगों का पैसा खाने के लिए...'