Congress Government Gurantee: हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने से पहले कांग्रेस ने जनता को 10 बड़ी गारंटी दी थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि हर गारंटी पर सरकार काम कर रही है और चरणबद्ध तरीके से हर वादे को पूरा किया जाएगा. इस बीच कांग्रेस ने अपनी गारंटी नंबर- 10 पर काम करना शुरू कर दिया है. किसानों से गाय का दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीद के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसके अलावा किसानों से दो रूपए प्रति किलो गाय का गोबर खरीदने की गारंटी पर भी अध्ययन किया जा रहा है.


अध्ययन के लिए लुधियाना जाएंगे कृषि वैज्ञानिक


हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि किसानों से दो रूपए प्रति किलो गोबर खरीदने के मामले में कृषि वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे. इसके लिए कृषि विभाग के वैज्ञानिकों की टीम को लुधियाना भेजा जा रहा है. वैज्ञानिक इस बारे में जाकर जानकारी हासिल करेंगे, ताकि जल्द से जल्द गारंटी पर काम शुरू किया जा सके. हिमाचल प्रदेश सरकार का मानना है कि गोबर नीदरलैंड से खरीद कर गुजरात लाया जा रहा है. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि नीदरलैंड में गाय के गोबर में नाइट्रोजन ज्यादा होती है. इसकी पीछे की वजह को भी पता लगाया गया है. नीदरलैंड में पशु ज्यादातर चार दीवारी के अंदर रहते हैं. ऐसे में इनके गोबर में नाइट्रोजन ज्यादा होता है. हिमाचल प्रदेश के पशु ज्यादातर खुले में ही चरते हैं. ऐसे में इन पशुओं में नाइट्रोजन की मात्रा कम है. नाइट्रोजन की मात्रा कम होने के चलते हिमाचल प्रदेश के पशुओं का गोबर ज्यादा बिक सकता है.


कुछेक गांवों से होगी गोबर खरीद की शुरुआत


हिमाचल प्रदेश सरकार इस गारंटी को भी चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी. इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ गांव से की जाएगी. इसके बाद इसे पूरे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस ने हर दिन एक किसान से 10 लीटर तक दूध खरीदने की भी गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में वृद्धि होगी.


गोबर खरीद की गारंटी पर भाजपा का तंज


मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों से गोबर की खरीद कर रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भारी हस्तक्षेप रहा था. माना जाता है कि उन्होंने ही इस गारंटी को जनता के बीच पहुंचाने की बात कही थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार को गोबर खरीद की गारंटी को लेकर घेरने का काम किया था. भाजपा ने कांग्रेस से यह भी पूछा था कि क्या गोबर खरीद कोई मंत्री बनाया जाएगा या फिर कृषि विभाग ही गोबर की खरीद करेगा? भाजपा ने बजट सत्र के दौरान कई बार तंज करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरने का काम किया. अब कांग्रेस सरकार ने दबाव में आकर इस गारंटी को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि अभी इस गारंटी के लागू होने में लंबा इंतजार बाकी है.