Himachal Pradesh News: मनाली-लेह मार्ग 1 जून से सभी गाड़ियों के लिए खुलने जा रहा है. सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मार्ग में 1 जून से सभी गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. इससे भारतीय सेना, आम जनता और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी. मनाली-लेह मार्ग में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में इस मार्ग के बहाल हो जाने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. फिलहाल 31 मई तक 4x4 वाहनों को ही ऑड-इवन फार्मूले के आधार पर जिला प्रशासन की अनुमति के बाद भेजा जा रहा है.


ऑड-इवन फार्मूले पर होगी आवाजाही


लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि बर्फ पर फिसलन के कारण फिलहाल निर्णय लिया गया है कि इवन तारीख यानी 22, 24, 26, 28 और 30 मई को मनाली बारालाचा से हल्की 4x4 गाड़ियां भेजी जाएंगी. इसके अलावा और तारीखों ऑड यानी 23, 25, 27, 29 और 31 मई को लेह से बारालाचा होकर मनाली की तरफ गाड़ियां भेजी जाएंगी. मनाली से जिंगजिंगबार तक पर्यटकों के 4x4 चेन युक्त गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा जरूरी सेवाओं और निर्माण सामग्री ले जा रही गाड़ियों को लेकर जाने की अनुमति होगी. शिंकुला दर्रे से जंस्कार की ओर भी हल्के 4x4 वाहन जा सकेंगे. जिला पुलिस सरचू में 22 मई को अपनी चेक पोस्ट स्थापित करेगी, ताकि आवाजाही कर रहे लोगों को कोई परेशानी न हो.


रोहतांग दर्रा भी जल्द होगा बहाल


इसके अलावा रोहतांग दर्रे की खूबसूरत वादियों को भी पर्यटक जल्द निहार सकेंगे. कुल्लू प्रशासन ने रोहतांग दर्रा मार्ग मढ़ी तक पर्यटकों के लिए खोल दिया है. रोहतांग की दूरी मढ़ी से करीब 15 किलोमीटर है. इसके बाद रोहतांग दर्रे को भी जल्द बहाल करने की तैयारी चल रही है. गुलाबा से मढ़ी तक जाने के लिए एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक ऑनलाइन परमिट लेना आवश्यक होगा. नियमों के मुताबिक 1 दिन में सिर्फ 1 हजार 200 गाड़ियां ही मृतक जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें:- पांचवीं के बच्चों को नहीं पता देश का नाम, विधायक बोले- यह हमारे लिए शर्मिंदगी...