Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 13 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर (BJP Candidate Anurag Thakur) नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले हमीरपुर में जन आशीर्वाद रैली (Jan Ashirwad Rally) का आयोजन किया गया.


जन आशीर्वाद रैली के जरिये अनुराग ठाकुर ने शक्ति प्रदर्शन किया. अनुराग ठाकुर के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि अनुराग ठाकुर इस बार पांच लाख मार्जिन से जीत हासिल करने वाले हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर में उमड़ी का संदेश यही है. अनुराग ठाकुर की जीत बिलकुल तय है. बता दें कि अनुराग ठाकुर ने जीवन का पहला चुनाव साल 2008 में लड़ा था. तब से लेकर अब तक अनुराग ठाकुर की जीत का मार्जिन बढ़ता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, 'अनुराग ठाकुर इस बार पांचवीं बार सांसद बनने जा रहे हैं. देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास किया है. बीते 10 साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व से देश की तस्वीर बदली है.'


हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी की जीत तय-जयराम ठाकुर


उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से विकास की साक्षी जनता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत तय है. देश में नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक भी लगने वाली है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. विदेश में भी भारत का डंका बज रहा है. भारत तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करेंगे. बता दें कि हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी. 


'सत्ता लोभी के साथ कर्मचारी महिला विरोधी...' नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर बरसे सीएम सुक्खू