Anurag Thakur Counter Attacks On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इन दिनों हिमाचल (Himachal Pradesh) दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के बयान पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शांति क्या होती है? यह गांधी परिवार को अब पता चला है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोनों भाई-बहन बर्फ के गोलों से खेल रहे थे. जहां बम गोली चलती थी, वहां अब शांति है. उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वजह से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ही जम्मू कश्मीर में शांति लाई है.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "लद्दाख 75 साल से यूनियन टेरिटरी की मांग कर रहा था, लेकिन 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने लद्दाख को उसका अधिकार दिया. अब लद्दाख का बजट पहले के बजट से दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. लद्दाख में अब देश का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट लगने जा रहा है. जहां पानी-बिजली पहुंचाना बड़ी चिंता थी, वहां अब सर्दियों के मौसम में भी पानी और बिजली पहुंच रही है."






राहुल गांधी पर पलटवार
राहुल गांधी पर वार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो लद्दाख में छुट्टी मनाने गए हैं, वहां पर वे छुट्टी मनाएं. अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि देश की एक इंच जमीन भी चीन के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद चीन के अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. राजीव गांधी फाउंडेशन के पैसे का आज तक हिसाब नहीं दिया गया है. साल 1962 में हिंदी-चीनी, भाई-भाई कहकर लड़ाई लड़ने वाला युद्ध जवाहर लाल नेहरू के वक्त पर ही हुआ.


बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कथन कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है, सच नहीं है. यह झूठ है. लद्दाख के दौरे पर आए राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा था कि लद्दाख के लोग चीनी सेना द्वारा कब्जे में ली गई अपनी चारागाह भूमि को लेकर चिंतित हैं. लद्दाख में सभी लोगों का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ की है और हमारी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और वे अब वहां नहीं जा सकते हैं. 


Himachal Politics: CWC में मिली जगह तो प्रतिभा सिंह हुई भावुक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और गांधी परिवार के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात