HP News: अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक दिन पहले सीडब्लूसी (CWC List) के अपने नई टीम का ऐलान कर कई बदलाव किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई निशाने भी साधे हैं. इस बीच प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कांग्रेस कार्यसमित में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है. साथ ही नई जिम्मेदारी देने और भरोसा जताने पर खुशी का इजहार भी किया है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने सीडब्लूसी में जगह मिलने के बाद एक भावुक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताने के साथ चार फोटो भी साझा किया है. जिनके साथ वाला फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं उनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से लगातार इस बात की चर्चा थी कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनके परिवार की अनदेखी हो रही है. समय-समय पर ये सवाल उठाए जा रहे थे. हालांकि, खुद प्रतिभा सिंह ने इस मसले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे ने सीडब्लूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाने पर इस पर विराम लगा दिया है. वर्तमान में मंडी से सांसद व प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को वर्किंग कमेटी में बतौर स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल किया गया है. इससे प्रदेश में वीरभद्र समर्थक माने जाने वाले नेताओं में खुशी की लहर है. माना जा रहा है कि अब वीरभद्र परिवार और उनके समर्थक नेता पूरी जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह वर्तमान में मंडी से सांसद हैं. वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. प्रतिभा सिंह ने साल 1998 में पहली बार मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण से विधायक हैं और सुक्खू सरकार में मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: मंडी बांध में फंसे 10 लोगों के लिए आधी रात चला ऑपरेशन, सुबह 3 बजे सुरक्षित निकाला