Elderly Woman Killed In Vadodara: गुजरात के वडोदरा शहर में रविवार तड़के हत्या से सनसनी फैल गयी. आवासीय सोसाइटी में अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश महिला का कीमती सामान चुराकर भाग निकले. मकरपुरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे तरसाली रोड इलाके में अवासीय सोसाइटी की है. मृतक महिला की पहचान सुखजीत कौर के रूप में हुई है.


सुखजीत कौर 73 वर्षीय पति हरविंदर सिंह के साथ फ्लैट में अकेले रहती थीं. अधिकारी ने बताया कि तड़के फ्लैट में बिजली की सप्लाई कटने से दंपति की नींद टूट गयी. उन्होंने देखा कि पड़ोसी के फ्लैट में बिजली थी. उन्होंने बताया कि सुखजीत कौर बाहर निकली. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर महिला का आभूषण लूटकर फरार हो गये.


सोसाइटी के फ्लैट में बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर हत्या


अधिकारी ने बताया कि बाहर निकलने पर पति को पत्नी फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली. उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया. पड़ोसी आवाज सुनकर अपार्टमेंट से बाहर आ गये. घायल महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया. शरीर से अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई. कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूरे इलाके में छानबीन की है. टीम ने उस जगह का भी मुआयना किया है जहां से हमलावरों ने बिजली आपूर्ति काट दी थी.’’


Lok Sabha Elections 2024: 'बिहार में पैसेंजर ट्रेन भी नहीं और गुजरात को बुलेट ट्रेन दी जा रही', प्रशांत किशोर का PM मोदी पर बड़ा हमला