Ahmedabad to Mumbai at 160 kmph: सोशल मीडिया पर फेमस होने और कुछ व्यूज पाने के चक्कर में युवा आए दिन अपनी जान गंवा रहे हैं. रील्स बनाने के चक्कर में ये तक भूल जाते हैं कि वो अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला गुजरात से सामने आया है, जहां दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा तीन युवक अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के शिकार सभी युवकों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है.


दरअसल, अहमदाबाद के रहने वाले पांच युवा मारुति सुजुकी ब्रेजा में सवार होकर मुंबई जा रहे थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी भी दी. गाड़ी के अंदर म्यूजिक की आवाज सुनाई दे रही होती है, तभी गाड़ी में सवार दो युवक इंस्टाग्राम लाइव पर नमस्ते बोलते हैं. इसके बाद कार के अंदर बैठे अन्य लोगों को भी कैमरे पर दिखाया जाता है. सभी मौज मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं.


इसके बाद इंस्टाग्राम लाइव से कैमरे की गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर फोकस किया जाता है और उनमें से एक युवक बोलता है, देखो कार कैसे चल रही है. कार उस समय 160 किलोमीटर की स्पीड पर होती है. उनमें से कुछ युवक आपस में गाली-गलौच करते सुनाई देते हैं. वहीं कार को चला रहा युवक अन्य गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए आगे तेज स्पीड से गाड़ी को दौड़ाता रहता है.


अन्य गाड़ियों को ओवरटेक करने के इन युवाओं की गाड़ी तेज स्पीड दौड़ रही होती है और पीछे बैठे युवक गाड़ी चला रहे युवक को इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसके बाद कार का एक्सीडेंट होता है. गाड़ी चला रहा युवक बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाता है और इंस्टाग्राम लाइव की वीडियो तेज धमाके के साथ अंधेरे में बंद हो जाती है.


दुर्घटना में 2 युवकों की मौत
घटना 2 मई सुबह साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच की है. इस दुर्घटना में कार सवार अमन मेहबूबभाई शेख और चिरागकुमार के पटेल की मौत हो गई. वहीं अन्य युवक घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी युवा अहमदाबाद के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी अहमदाबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गई.


यह भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात में बड़ा हादसा, तैराकी के दौरान नर्मदा नदी में डूबे एक ही परिवार के सात सदस्य