Gujarat Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के बयान को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ क्षत्रिय समाज परषोत्तम रूपाला के बयान से गुस्से में हैं. वहीं दूसरी रूपाला विपक्ष दलों के भी निशाने पर आ गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने भी परषोत्तम रूपाला को घेरा है.


कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि केंद्रीय मंत्री और राजकोट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रूपाला की ओर जो क्षत्रिय माता-बहनों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई. देश भर के क्षत्रियों और आमजन में इस निम्न स्तरीय टिप्पणी के प्रति रोष था और मांग थी कि बीजेपी रूपाला को लोकसभा प्रत्याशी न बनाएं, लेकिन बीजेपी सता और पैसों के नशे में चूर है, इसलिए प्रत्याशी नहीं बदला जाता है.


‘राहुल गांधी का वीडियो बीच से काटकर फैलाया गया’
शक्तिसिंह गोहिल ने आगे कहा कि आज देश भर में रूपाला की टिप्पणी के बाद रोष है. गुजरात में जहां कहीं भी बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं, उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते बीजेपी की आईटी सेल की ओर से नया हथकंडा अपनाया गया है और राहुल गांधी के एक पुराने वीडियो को बीच से काटकर जनता के बीच फैलाया जा रहा है. जनता को भर्मित करने का असफल प्रयास किया जा रहा है.


‘जनता फुट डालो राज करो के सिद्धांत को समझ चुकी है’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की आईटी सेल की ओर से कल राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ राजपूत विरोधी ट्विटर पर ट्रेंड चलाने की नाकाम कोशिश की जाती है, लेकिन समझने  और देखने वाली बात यह है कि एक भी ट्विटर राजपूत समाज की ओर से नहीं किया जाता है. अलग-अलग आईटी सेल की फर्जी आईडी से किया जाता है. मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूं कि जनता अब आपके फुट डालो राज करो के सिद्धांत और जुमलों को समझ चुकी है, वो अब प्रभावित नहीं होंगी.


यह भी पढ़ें: Gujarat Drugs News: गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, कीमत 602 करोड़ रुपये, 14 गिरफ्तार