PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात (PM Modi Gujarat Visit) दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में विभिन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राजकोट (Rajkot) में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने हैं. पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल (असरवा) में 1,275 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.


इन परियोजनाओं में शामिल
इन परियोजनाओं में ‘यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre) में हृदय संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए नई और बेहतर सुविधाओं और एक नये छात्रावास भवन का लोकार्पण, गुर्दा रोग (Kidney Disease) और अनुसंधान केंद्र संस्थान (Research Center Institute) का नया अस्पताल भवन, गुजरात कैंसर और अनुसंधान संस्थान (Gujarat Cancer and Research Institute) के नये भवन का लोकार्पण शामिल है.


PM Modi in Gujarat: गुजरात में कश्मीर मुद्दे को लेकर नेहरू पर जमकर बरसे पीएम मोदी, सरदार पटेल को लेकर कही ये बात


पीएम मोदी गरीबों को देंगे आवास
प्रधानमंत्री गरीब (Prime Minister Modi) मरीजों के परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने वाले आश्रय गृह (Shelter Home) की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इन कार्यक्रमों के बाद पड़ोसी मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां वह ‘श्री महाकाल लोक’ (Shri Mahakal Lok) गलियारा का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे. श्री महाकाल लोक परियोजना (Shri Mahakal Lok Project) का मकसद विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को यादगार बनाना है.


बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में तमाम पार्टियां सक्रीय हो गई हैं. एक तरफ जहां गुजरात में आम आदमी पार्टी गुजरात में एक्टिव दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: 'गुजरात की जनता अरविंद केजरीवाल मॉडल चाहती है', अमरेली में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा