PM Modi Targets Jawaharlal Nehru: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा ‘‘एक अन्य व्यक्ति’’ के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह लंबित कश्मीर समस्या का हल करने में इसलिए सक्षम हुए क्योंकि वह सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलते हैं.


पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘सरदार साहेब सभी रियासतों को भारत में विलय कराने के लिए मनाने में सफल रहे. लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर के इस मुद्दे को हल करने का जिम्मा संभाला था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चूंकि सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, मुझ में सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.’’ बता दें, पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर इस वक्त गुजरात में हैं. पीएम मोदी गुजरात में कई परियोजनाओं की आधारशिला रख रहे हैं और उद्घाटन कर रहे हैं.


Bet Dwarka: गुजरात के मंत्री ने संवेदनशील बेट द्वारका में विध्वंस अभियान को ठहराया जायज, लगाए ये गंभीर आरोप


भरूच में बनेगा एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भरूच जिले के आर्थिक और औद्योगिक विकास में मदद के लिए अंकलेश्वर में एक एयरपोर्ट बनाने का वादा किया है. राज्य के भरूच जिले के आमोद में एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने रेवा चीनी कारखाना परिसर में 8200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित आधारशिला रखी. उन्होंने कहा, भरूच, जो कभी मूंगफली (नमकीन मूंगफली) के लिए जाना जाता था, अब उद्योगों के केंद्र के रूप में उभरा है. राज्य की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान बहुत अधिक है, उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिले को एक हवाई अड्डे की जरूरत है, जिसे सरकार अंकलेश्वर में विकसित करने की योजना बना रही है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने भरूच के लोगों से किया बड़ा वादा, कहा- 'अंकलेश्वर में बनेगा एयरपोर्ट'