PM Modi Oath Taking Ceremony: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद रविवार (9 जून) का दिन काफी अहम रहने वाला है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी के साथ कई सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक एनडीए में शामिल अलग-अलग दलों से 52 से 55 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. गुजरात से भी कुछ बीजेपी सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की पूरी संभावना है.

Continues below advertisement

गुजरात कोटे से जिन नामों की विशेष चर्चा हो रही है उनमें पूर्व गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. उन्हें एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की पूरी संभावना है. गुजरात के गांधीनगर सीट से शाह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7 लाख 44 हजार 716 वोटों से जीत दर्ज की है. 

इसके साथ ही गुजरात कोटे से बीजेपी सांसद मनसुख मांडविया को भी नरेंद्र मोदी की नई सरकार में शामिल किया जा सकता है. मनसुख मांडविया ने गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया को 3 लाख 80 हजार 285 वोटों से करारी मात दी है. मनसुख मंडाविया को चुनाव में 6 लाख 25 हजार 962 वोट मिले. वहीं, ललित वसोया को 2 लाख 45 हजार 277 वोट प्राप्त हुए.

Continues below advertisement

गुजरात लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?

लोकसभा चुनाव के नतीजों में गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत दर्ज हुई है. वहीं, कांग्रेस को राज्य में महज एक सीट पर जीत मिली. राज्य की 26 में से 25 लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 7 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में इस बार के चुनाव में 60.13 फीसदी मतदान हुआ था. सूरत में 23 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने और अन्य दावेदारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Election Result 2024: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की सेंध! जहां जीती सबसे पहली बाजी वहीं से आई हार की खबर