अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल नवसारी सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो मुमताज ने कांग्रेस लीडरशिप से आग्रह किया है कि उन्हें नवसारी सीट से टिकट देने पर विचार करे. इस सीट से गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल सांसद हैं. गुजरात कांग्रेस नवसारी से मुमताज के नाम के पक्ष में नहीं है लेकिन सीईसी की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है.


बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने आप को भरूच और भावनगर सीट दी है. भरूच सीट से अहमद पटेल सांसद रह चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर न सिर्फ मुमताज पटेल बल्कि उनके भाई फैसल पटेल भी दावा ठोंक रहे थे. पहले तो यहां से मुमताज पटेल ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. इसके बाद फैसल पटेल ने दावा किया था कि उनकी बहन चाहती हैं कि वो यहां से चुनाव लड़ें. मुमताज पटेल ने आप के उम्मीदवार के एलान तक पर नाराजगी जता दी थी. 


आम आदमी पार्टी ने सीट शेयरिंग से पहले ही चैतर वसावा को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था. चैतर वसावा आप के विधायक हैं. आदिवासी नेता के तौर पर उनकी पहचान है. ये पहली बार है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में भी दोनों दल गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. 


गुजरात में कब होंगे लोकसभा चुनाव?


गुजरात में एक चरण में लोकसभा के चुनाव होंगे. सभी 26 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहीं से सांसद हैं.


गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका, सावली के विधायक ने दिया इस्तीफा