BJP MLA Ketan Inamdar Resign: गुजरात में चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में हलचल तेज है. वडोदरा की सावली सीट से विधायक केतन इनामदार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. केतन इनामदार ने देर रात विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल भेजकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है.


केतन इनामदार ने अपने तीन लाइन के पत्र में लिखा है कि मैं सावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में केतन कुमार महेंद्रभाई इनामदार का प्रतिनिधित्व करता हूं. मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज का सम्मान करते हुए विधायक पद से इस्तीफा देता हूं. जिसे स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है.


उन्होंने दोपहर 1.35 बजे स्पीकर को ई-मेल भेजा. केतन इनामदार राज्य बीजेपी से इस्तीफा देने वाले पहले विधायक हैं. 2012 में केतन इनामदार ने निर्दलीय चुनाव जीता था. वह 2017 और 2022 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. वड़ोदरा जिला पंचायत के सदस्य के रूप में राजनीति की शुरुआत की.


केतन इनामदार की सहकारी क्षेत्र में भी पकड़ है. उन्होंने बड़ौदा डेयरी मुद्दे पर भी आवाज उठाई है. 2012 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता. माना जा रहा है कि केतन इनामदार कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से नाराज हैं.


सूत्रों के मुताबिक वे बीजेपी से जुड़े कांग्रेसियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने से नाराज हैं. जब सतीश पटेल को जिला अध्यक्ष बनाया गया तो केतन इनामदार नाराज थे. कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.


इससे पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. अहमदाबाद पूर्व सीट से घोषित कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह अपने पिता की खराब सेहत के कारण चुनाव नहीं लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. गुजरात में 7 मई को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे.


ये भी पढ़ें: अहमदाबाद ईस्ट सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे कांग्रेस के रोहन गुप्ता, ये है वजह