Lok Sabha Election Phase 3: गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. सात मई को होने वाले मतदान के लिए यहां अब चुनावी प्रचार का शोर थम गया है. गुजरात (Gujarat) में लोकसभा की 26 सीटें हैं. सभी सीटों पर फिलहाल बीजेपी के सांसद हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. यहां सात मई को वोटिंग कराई जाएगी.


गुजरात में 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है तो भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दी गई है.  यहां की गांधीनगर, राजकोट और पोरबंदर हॉट सीट है. गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर चुनाव लड़ेंगे. यह बीजेपी की परंपरागत सीट है जहां से बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी सांसद रहे हैं. वहीं, पोरबंदर सीट पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया दांव आजमा रहे हैं तो राजकोट सीट पर पुरुषोत्तम रूपाला को कैंडिडेट बनाया गया है जो हाल के दिनों में अपने एक विवादित बयान को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.


26 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच महामुकाबला 
कच्छा - विनोदभाई चावड़ा (बीजेपी) बनाम नितिशभाई लालन  (कांग्रेस)
बनासकांठा- रेखाबेन चौधरी (बीजेपी)  बनाम गेनीबेन ठाकुर (कांग्रेस)
पाटण- भरतसिंह जी दाभी (बीजेपी) बनाम चंदनजी ठाकुर (कांग्रेस)
महेसाणा- हरिभाई पटेल (बीजेपी)  (बीजेपी)  बनाम रामजी ठाकुर (कांग्रेस)
साबरकांठा- शोभना बेन बरैया (बीजेपी) बनाम तुषार चौधरी(कांग्रेस)
गांधीनगर - अमित शाह (बीजेपी) बनाम सोनल पटेल (कांग्रेस)
अहमदाबाद पूर्व - हसमुखभाई सोमाभाई पटेल (बीजेपी) बनाम हिम्मत सिंह पटेल(कांग्रेस)
अहमदाबाद पश्चिम - दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना (बीजेपी)  बनाम भरत मकवाना (कांग्रेस)
सुरेंद्रनगर - चंदूभाई छगनभाई शिहोरा (बीजेपी) बनाम रुतविक मकवाना  (कांग्रेस)
राजकोट - पुरुषोत्तम रूपाला (बीजेपी) बनाम परेश धनानी (कांग्रेस)
पोरबंदर - मनसुखभाई मंडाविया (बीजेपी) बनाम ललित भाई वसोया (कांग्रेस)
जामगनर - पूनमबेन माडम (बीजेपी) बनाम जे पी मारविया (कांग्रेस)
जूनागढ़ - राजेशभाई चुडासमा (बीजेपी) बनाम हीराभाई जटोवा (कांग्रेस)
अमरेली- भरभाई मनुभाई सुतारिया (बीजेपी) बनाम जेनीबेन ठुम्मार (कांग्रेस)
भावनगर - निमुबेन बम्भानिया(बीजेपी) बनाम उमेश मकवाना  (कांग्रेस)
आणंद - मितेशभाई रमेश भाई पटेल (बीजेपी)  बनाम अमित भाई चावड़ा (कांग्रेस)
खेड़ा - देवुसिंह चौहान (बीजेपी) बनाम कालू सिंह डाबी (कांग्रेस)
पंचमहल - राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव (बीजेपी) बनाम गुलाब सिंह चौढान (कांग्रेस)
दाहोद- जसवंत सिंह भाभोर (बीजेपी) बनाम प्रभाबेन तभियाद (कांग्रेस)
वडोदरा- हेमंग योगेशचंद्र जोशी (बीजेपी)  बनाम जसपाल सिंह पढियार (कांग्रेस)
छोटा उदयपुर- जशुभाई भीलुभाई राठवा (बीजेपी)  बनाम सुखराम भाई राठवा (कांग्रेस)
भरूच- मनसुख भाई वसाला (बीजेपी)  बनाम चैतर वसावा (आप)
बारडोली- प्रभुभाई नागरभाई वसावा (बीजेपी)  बनाम सिद्धार्थ चौधरी (कांग्रेस)
सूरत- मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल (बीजेपी) 
नवसारी - सीआर पाटिल (बीजेपी) बनाम नैसाध देसाई (कांग्रेस)
वलसाड - धवल पटेल (बीजेपी) बनाम अनंतभाई पटेल (कांग्रेस)


ये भी पढ़ेंपनीर की जगह रेस्टोरेंट ने भेज दिया नॉन-वेज सैंडविच, अब महिला ने मांगा 50 लाख का मुआवजा