Jamnagar Borewell Accident Update: गुजरात के जामनगर में बीते मंगलवार को एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बड़ी खबर यह है कि नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया गया है. बच्चा सुरक्षित है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड के स्टाफ ने बिना ब्रेक लिए लगातार 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा और बच्चे को सही हालत में गड्ढे से बाहर निकाला जा सका.


फिलहाल, बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. नन्ही सी जान को सुरक्षित देखकर उसके माता-पिता ने अब राहत की सांस ली है.






जानकारी के लिए बता दें कि जामनगर जिले के लालपुर तालुका क्षेत्र के गांव गोवना में मंगलवार की शाम 6.30 बजे के करीब एक दो साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत फायर ब्रिगेड की दो टीमें पहुंचीं और राजकोट से एसडीआरएफ बुलाई गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट का बयान भी सामने आया था. कार्यकारी मजिस्ट्रेट कटान चावड़ा ने बताया कि गोवना गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. कई घंटों से बचाव अभियान जारी है, जल्द ही उसे बाहर निकाला जाएगा. उनके इस बयान के लगभग पांच घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने सफलता पाई और बच्चे को सुरक्षित बाहर लाया गया. 


दो साल के बच्चे का नाम राजू है और उसके माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. घटना जामनगर शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव में हुई. माता-पिता 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए जामनगर आए थे. उनके दो बच्चे हैं और राजू छोटा बेटा है.


यह भी पढ़ें: Gujarat Honey Trap: गुजरात में पकड़ा गया हनी ट्रैप गैंग, युवक को फंसाकर वसूले गए 6 लाख, नकली पुलिस का भी भंडाफोड़