Amreli Crime News: अमरेली के सावरकुंडला से सनसनीखेज हनी ट्रैप मामला सामने आया है. पुलिस ने हनी ट्रैप में फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अब इन चारों को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है. दरअसल, चरखड़िया गांव के एक युवक को एक लड़की ने हनी ट्रैप में फंसाया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. फिलहाल इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य फरार हैं.


पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
ABP अश्मिता के मुताबिक, अमरेली के सावरकुंडला के चरखड़िया गांव में हनीट्रैप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हनी ट्रैप का जाल रचकर युवाओं को फंसाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया है, हालांकि गिरोह के सरगना समेत चार अन्य फरार हैं. इस घटना में शिकायतकर्ता सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया था.


लड़की शहर के हत्सानी रोड पर इस युवक से मिलने आई थी. इसके बाद जब दोनों कार में जा रहे थे तो सड़क पर चार कारों में 8 लोग आए और युवकों की कार को घेर लिया. उन्होंने खुद को पुलिस बताया और बाद में युवक को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और उसे कार से उतार दिया, आरोपी उसे अपनी कार में ले गए.


नकली पुलिस का भंडाफोड़
इस पूरी घटना में नकली पुलिस ने युवक को बीच सड़क पर हथकड़ी लगाकर 6 लाख की मांग की और फिर युवक को उसके गांव लाया गया, हालांकि युवक घर की दीवार फांदकर भागने में सफल रहा और सीधे पुलिस के पास पहुंच गया. इस मामले में बाद में पुलिस ने उस लड़की समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पता चला कि इस मामले का मुख्य आरोपी धजड़ी गांव का कौशिक है. इन चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: BJP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक चिराग पटेल, इस सीट से हो सकते हैं उम्मीदवार