Narmada River News: गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति के नर्मदा नदी में डूब जाने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए. एनडीआरएफ और वडोदरा फायर टीम खोज और बचाव अभियान चला रही है.


पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई. नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है.'


उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे. यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे. पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं.


सुबह करीब 11 बजे पीड़ितों के बह जाने के बाद राजपीपला टाउन पुलिस के अधिकारी और नर्मदा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुंबे घटनास्थल पर पहुंचे. लापता सात लोगों के लिए तलाशी अभियान शुरू करने के लिए वडोदरा जिले के जरोड से 6बीएन एनडीआरएफ की एक इकाई दोपहर में पोइचा पहुंची.


उनकी पहचान 45 वर्षीय भरत बडालिया, अर्णव बडालिया, मित्राक्ष बडालिया, व्रज बडालिया, आर्यन जिंजला, भार्गव हादिया, और भावेश हादिया के रूप में की गई है. वे सूरत में कृष्णा पार्क सोसाइटी में रहते थे और अमरेली के रहने वाले थे.


बता दें, कुछ दिन पहले गुजरात के दांडी बीच पर भी हादसा हुआ था. पिकनिक मनाते समय समुद्र में बह गईं एक महिला, उसके दो बेटों और उसकी भतीजी का शव सोमवार (13 मई) को मिला है.


ये भी पढ़ें: Gujarat News: दांडी बीच पर पिकनिक मना रहा था परिवार, चार लोग समंदर में डूबे, तीन को बचाया गया