Interim Budget: गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने कहा कि केंद्रीय अंतरिम बजट (Union Budget 2024) समाज के हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है. दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि बजट बेकार है क्योंकि इसमें जनता को अधिक करों से कोई राहत नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत अंतरिम बजट देश के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. इसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने के तत्व हैं.’’


क्या बोले गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल?
उन्होंने कहा, ‘‘बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिशा और ऊर्जा देगा.’’ ग्रामीण आवास योजना के तहत दो करोड़ नये आवासों के निर्माण के लक्ष्य का स्वागत करते हुए पटेल ने कहा कि गुजरात जैसे राज्यों को एक करोड़ घरों को सोलर रूफटॉप विद्युत उत्पादन जैसी नई योजना से भी लाभ मिलेगा. उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लेने की केंद्र सरकार की घोषणा को भी सराहा.


क्या बोले शक्तिसिंह गोहिल?
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि लोग उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी चुनावी साल में ऊंची आयकर दर से कुछ राहत देगी, लेकिन कोई राहत नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात का हीरा उद्योग लगातार आयात कर में कटौती की मांग कर रहा है क्योंकि दुनियाभर में हो रहे युद्धों की वजह से यह उद्योग मंदी से गुजर रहा है. हालांकि हीरा क्षेत्र को कोई राहत नहीं दी गई.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट में देश की दो सबसे बड़ी समस्याओं-महंगाई और बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं सुझाया गया है.


ये भी पढ़ें: Earthquake In Gujarat: गुजरात में फिर हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता, घरों से निकले लोग