Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. करीब 4 दिन पहले भी गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी. इसके असर कई इलाकों में देखा गया था. भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर निकल आए. 

आखिर क्यों आता है भूकंपआपको बता दें कि पृथ्वी पर 4 प्रमुख परतें होती है जिनको इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहा जाता है. पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, लेकिन जब वो वापस में टकराती है तो कंपन पैदा होता है और ये प्लेट्स जब अपनी जगह से खिसकती है तो उस जगह पर भूकंप के झटके महसूस होते है. वहीं अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती है तो भूंकप के झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते है.

ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता?भूकंप की तीव्रता का पता रिक्टर स्केल के जरिए लगाया जाता है. रिक्टर स्केल के जरिए 1 से 9 तक आए भूकंप के झटकों को मापा जाता है. पृथ्वी के नीचे से भूकंप के दौरान ऊर्जा तरंगे निकलती हैं. जिसे रिक्टर स्केल के जरिए मापा जाता है. जिससे पता चल जाता है कि भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र कहां था. 

भूकंप के दौरान ऐसे करें बचाव• भूकंप के झटके महसूस होने पर अपने घरों से दूर खुली जगहों पर चले जाएं. • अगर किसी वजह से कोई घर के अंदर से ना निकल पाए तो किसी टेबल, डेस्क, बैड के नीचे छिप जाएं. इस दौरान खिड़कियों, दरवाजों से दूरी बनाकर रखें.• जब तक भूकंप के झटके महसूस हो घरों के अंदर ना जाएं. • वहीं अगर भूकंप के दौरान आप गाड़ी या बाइक चला रहे है तो वहीं रूक जाएं.

यह भी पढ़ें: Morbi Bridge News: मोरबी पुल हादसे पर गुजरात हाई कोर्ट ने कहा, 'मुआवजे का सवाल है, कंपनी को...'