Ahmedabad News: गुजरात के अमहदाबाद में एटीएस ने आईएसआईएस के चार संदिग्ध आतंकियों को एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि ये चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं. पिछले साल 2023 में एटीएस ने तीन लोगों को राजकोट से गिरफ्तार किया था. उन पर अल-कायदा से जुड़े होने का आरोप था. वो बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे. वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के संलिप्त थे.


एबीपी अस्मिता के मुताबिक सभी आतंकी श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे. पाकिस्तानी हैंडलर के आदेश के बाद वह कोई काम करने की फिराक में थे. फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये आतंकी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किस मकसद से पहुंचे थे?


 




चैन्नई से होते हुए पहुंचे अहमदाबाद
गुजरात पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस देश में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए श्रीलंका से आतंकियों को भेजा गया था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचा थे. गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से टारगेट लोकेशन पर पहुंचने से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया.


एटीएस ने बरामद की आतंकियों की चैट
यह बात भी सामने आई है कि ये आतंकी पाकिस्तान के आकाओं के आदेश का इंतजार कर रहे थे. इन आतंकियों को हथियार भी अलग से पहुंचाए जाने थे. एटीएस ने इन आतंकियों के फोन से एन्क्रिप्टेड चैट बरामद की हैं. 


अलर्ट मोड में गुजरात पुलिस
बता दें कि गुजरात में चार आईएसआईएस आतंकवादियों को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब सूरत पुलिस पहले से ही मौलवी सोहेल अबुबकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन इन आतंकियों के अहमदाबाद पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले हुई गिरफ्तारी
आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच खेले जाने हैं और क्रिकेट टीमें अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं.


ये भी पढ़ें


चोरों ने पहले काटी फ्लैट की बिजली, फिर बाहर निकली बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर कर दी हत्या