Gujrat News: साल 2002 के बिल्कीस बानो (Bilkis Bano) सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक गुजरात (Gujara)  के दाहोद (Dahod) जिले के लिमखेड़ा में एक सरकारी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद जसवंत भाभोर (Jasvantsinh Bhabhor) और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच पर दिखा. गुजरात की छूट नीति के तहत उसे पिछले साल रिहा किया गया था.


ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर की थी पोस्ट 
दोषी शैलेश भट्ट से जब सवाल किया गया कि क्या वह शनिवार को संपन्न कार्यक्रम में शामिल हुआ था, तो उसने कहा कि वह वहां पूजा के लिए गया था, लेकिन उसने इस संबंध में और ब्योरा नहीं दिया. शैलेश भाभोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भट्ट को देखा जा सकता है. उस तस्वीर के साथ भाभोर ने करीब 101.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कडाना बांध पाइपलाइन परियोजना की नींव रखने के कार्यक्रम का जिक्र किया था.


पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जसवंत भाभोर के बगल में खड़ा है आरोपी
भट्ट ने कहा, 'मैं वहां पूजा के लिए गया था. दाहोद जिला सूचना विभाग द्वारा जारी एक तस्वीर में भट्ट को आदिवासी मामलों के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जसवंत भाभोर के बगल में खड़ा देखा जा सकता है. वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगे के समय बिल्कीस बानो के साथ दंगाइयों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अदालत ने 21 जनवरी 2008 को भट्ट सहित 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. बता दें, बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को रिहा करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है.


Nishikant Dubey: 'अहंकार आदमी को बर्बाद करता है, जिस बिल को फाड़ा...' राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज