Ahmedabad Akasa Air Flight: अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकासा एअर के एक विमान से गुरूवार को पक्षी टकरा गया लेकिन विमान सुरक्षित तरीके से राष्ट्रीय राजधानी में उतारा गया और उसे विस्तृत निरीक्षण के लिए खड़ा कर दिया गया है. एअरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स विमान सुरक्षित उतर गया और विमान के आगमन पर सभी यात्रियों को उतार लिया गया. यह अकासा एअर के विमान से पक्षी के टकराने की कम से कम दूसरी घटना है.


एअरलाइन ने क्या कहा?
एअरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि, विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए खड़ा कर दिया गया है. डीजीसीए के एक अधिकारी के अनुसार, विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान देखा गया कि विमान को नुकसान पहुंचा है. अकासा एअर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा उपभोक्ता सेवा दल यात्रियों की मदद कर रहा है और उनकी यात्रा की व्यवस्था की जा रही है.’’


ऐसे मामले कब सामने आते हैं?
ज्यादातर की घटनाओं में ये देखा गया है कि विमान जब जमीन पर लैंड करती है या जब वो उड़ती है तो उस समय बर्ड हिट की घटनाएं ज्यादा होती हैं. क्योंकि यही वो समय होता है जब पक्षी आसानी से विमान से टकरा सकते हैं. गुजरात में हमेशा से एयरपोर्ट की तरफ उड़ रहा पक्षी अधिकारियों के लिए बड़ा सर दर्द बन चुका है. 


Gujarat Elections 2022: 9 फीसदी महिलाओं को भी नहीं मिला अबतक विधानसभा पहुंचने का मौका, जानें क्या कहते हैं आंकड़े


पहले भी प्लेन से हुई है पक्षियों की टक्कर
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में पक्षी टकराते हैं, हालांकि पिछले दो वर्षों में यह संख्या कम हो गई थी क्योंकि कोविड के दौरान हवाई यातायात कम हो गए थे. हालांकि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे पर रिपोर्ट किए गए पक्षी हिट की संख्या अधिक थी. उदाहरण के लिए जनवरी और जुलाई 2019 के बीच उक्त हवाई अड्डे पर इस तरह के 15 से अधिक मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: आस्था की नगरी सोमनाथ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का रहा है जलवा, जानें- कितनी बार जीती है बीजेपी?