Female MLA In Gujarat: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस महीने के अंत तक चुनाव की तारीख की घोषणा की जा सकती है. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए तो काफी अहम है ही, आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरे जोर-शोर से कैंपेन में जुटी है. सभी पार्टियां महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह पैंतरे आजमा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि गुजरात में महलाओं की क्या स्थिति है?


गुजरात में कई वर्षों से महलाओं के सशक्तीकरण के लिए 'बेटी बचाओ' और 'गौरव नारी नीति' जैसी करीब डेढ़ दर्जन योजनाएं चल रही हैं, लेकिन जब राजनीति की बात आती है तो यहां महिलाओं की भागीदरी आज भी काफी पीछे दिखाई देती है. यही वजह है कि गुजरात राज्य के गठन के बाद से अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर विधायक बनने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्य 9 फीसदी के आंकड़े को नहीं छू पाई है.  


महिला विधायकों की संख्या
इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट के अनुसार साल 1962 के पहले विधानसभा चुनाव से लेकर 2017 के विधानसभा चुनाव तक गुजरात में महज तीन बार ही ऐसे मौके आए जब महिला विधायकों की संख्या नौ फीसदी के करीब पहुंची सकी. हालांकि इस दौरान सभी दलों ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए खुब चुनावी वादे किए, इस दर्मियान गुजरात में महिलाओं की आबादी और उनके वोट प्रतिशत में इजाफा होता रहा.   


सबसे पहले 1985 के विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 16 महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंची थीं. इस चुनाव में 42 महिलाएं मैदान में थीं, वहीं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 44.35 प्रतिशत था. सुखद यह रहा कि 2007 और 2012 के चुनावों में भी 16-16 महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंचीं. लेकिन 2017 के चुनाव में यह आंकड़ा गिरकर 13 पर आ गया, इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने सर्वाधिक 126 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया था. इस चुनाव में 66.11 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले थे. यह आंकड़े गुजरात के चुनाव में महिलाओं की राजनीतिक भागीदरी की कहानी बयान कर रही हैं.    


गुजरात में किसके साथ हैं महिला वोटर? 
गुजरात में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी कोशिश करती दिख रही हैं. इसके पीछे एक वजह है कि 2022 विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. सी-वोटर ने राज्य के सभी वर्गों और जातियों के लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की. जब महिलाओं से सवाल किया गया कि उनका रुझान किस पार्टी की तरफ हैं? 


इस सवाल के जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. इसमें 45 फीसदी महिला वोटर बीजेपी के पक्ष में हैं तो कांग्रेस के पक्ष में 35 फीसदी महिला वोटर हैं. उधर आप के पक्ष में 17 फीसदी महिला वोटर हैं, जबकि अन्य दलों के लिए महिला वोटर का झुकाव केवल 3 फीसदी है. 


राज्य में वोटरों की कुल संख्या? 
अगर गुजरात में कुल वोटरों की संख्या की बात की जाए तो यहां 4,90,89,765 मतदाता हैं. जिसमें से 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा गुजरात में थर्ड जेंडर के 1,417 मतदाता हैं. राज्य में महिला वोटर्स लगभग पुरुषों की संख्या के बराबर हैं. ऐसे में महिलाएं जीत के लिए एक अहम फैक्टर हैं, जिसकी वजह से सभी पार्टियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हुई हैं. 


यूपी में सबसे ज्यादा विधायक 
उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महिला विधायकों वाला राज्य है. 2022 के विधानसभा चुनाव में 403 में से 47 महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. यूपी के बाद पश्चिम बंगाल में 294 में से 40 महिला विधायक सदन पहुंती हैं, वहीं बिहार में 2020 के चुनाव में 243 में से 26 महिला विधायक बनकर सदन पहुंची हैं. ऐसे ही पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में 24 और मध्य प्रदेश 21 महलाएं जीतीं थीं.