Thug Kiran Patel Wife Malini Patel Arrested: खुद को PMO का टॉप अधिकारी बताने वाले किरन पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के पॉश इलाके में एक बंगला हड़प लिया था. ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी को क्राइम ब्रांच ने नदियाड से गिरफ्तार किया है. उनपर बंगले से जुड़े एक मामले में गंभीर आरोप हैं.


उनके खिलाफ मकान हड़पने और धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी. अपराध शाखा द्वारा ठग किरण पटेल और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मालिनी पटेल पर शिकंजा कस लिया है. मालिनी पटेल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने साल 2022 में हुए इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी.


कौन है ठग किरण पटेल?
ठग किरण पटेल मूल रूप से अहमदाबाद जिले का रहने वाला है. वह अहमदाबाद के दसक्रोई तालुक के नज गांव के मूल निवासी हैं. किरण पटेल लंबे समय से अहमदाबाद के घोड़ासर में रहे थे. नज गांव में वो सबको बताता था कि उसे कश्मीर में केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है. किरण पटेल ने नज गांव में ही विधानसभा चुनाव में मतदान किया था.


कई बार चकमा दे चुका है ठग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) बताया था. उन्होंने फरवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर का दौरा भी किया था. उनके इस दौरे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हें पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट में उन्हें बडगाम के दूधपथरी में बर्फ पर चलते देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्हें श्रीनगर क्लॉक टॉवर और उरी में एलओसी पर सुरक्षा बलों के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Watch: बीजेपी सांसद और एक्टर गौरव मोरे ने इस गाने पर जमकर किया डांस, अब वीडियो हो रहा वायरल